Naagin 7: एकता कपूर की नागिन बनी प्रियंका चाहर, शुरू की नागिन 7 की शूटिंग…

Ekta Kapoor Show Naagin 7: एकता कपूर के शो नागिन की सभी सीरीज बेहद फेमस हुए थे. नागिन के पहले सीजन के बाद से दर्शक बेसब्री से इस श??

प्रियंका चाहर ने शुरू की शूटिंग…

एकता कपूर हमेशा ही अपने शो नागिन में एक नया और फेमस चेहरा लेकर आती है. इस बार भी दर्शक ऐसी ही कुछ उम्मीद कर रहे है. फैंस उम्मीद कर रहे थे कि एकता कपूर बिग बॉस 16 या बिग बॉस 17 में से कोई शो में होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब ऐसी अफवाहें हैं कि प्रियंका चाहर चौधरी, अंकिता लोखंडे, ईशा मालविया को कथित तौर पर नागिन 7 के लिए संपर्क किया गया है. ये भी कहा जा रहा था कि अभिषेक कुमार, अंकित गुप्ता को शो के लीड रोल के लिए संपर्क किया गया है. हालांकि इस बारे में अभी तक कुछ भी पुष्टि नहीं की गई है. प्रियंका चाहर चौधरी ने हाल ही में बॉलीवुड लाइफ से बात की थी और कहा था कि वह नागिन 7 नहीं कर रही हैं.

वायरल फोटोज से खोली पोल

एक्ट्रेस ने कहा था कि, नहीं मैं नागिन नहीं कर रही हूं. बिग बॉस 16 से बाहर आने के बाद से ये अफवाहें फैल रही हैं. इसलिए अब मैं साफ कर रही हूं कि मैं नागिन नहीं कर रही हूं. अभी, मेरे पास सिर्फ दस जून की रात है और आप लोग मुझे कुछ और प्रोजेक्ट्स में भी देखेंगे. लेकिन हाल ही में अब एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि प्रियंका ने नागिन 7 की शूटिंग शुरू कर दी है. फोटो में एक्ट्रेस नागिन के आउटफिट में नजर आईं. इन तस्वीरों को इंस्टाग्राम पर एक पेज ने शेयर किया है. हालांकि अब देखना होगा कि आने वाले दिनों मे नागिन 7 में कौन एक्ट्रेस नागिन बनती हुई नजर आएगी. बता दें कि प्रियंका हाल ही में तुषार कपूर के साथ दस जून की रात में नजर आई थीं.


https://www.nayaindia.com/entertainment-2/naagin-7-priyanka-chahar-becomes-ekta-kapoors-naagin-starts-shooting-for-naagin-7-471372.html


naya india

2 Blog posts

Comments